Sankalp Ekta Manch संकल्प एकता मंच

Sankalp Ekta Manch संकल्प एकता मंच

92 5 Organization

9587777222 vijaysinfra@gmail.com

12 Residency Road, 3rd Floor, Udaipur, India - 313001

Is this your Business ? Claim this business

Reviews

Overall Rating
5

5 Reviews

5
100%
4
0%
3
0%
2
0%
1
0%

Write Review

150 / 250 Characters left


Services

Questions & Answers

150 / 250 Characters left


About Sankalp Ekta Manch संकल्प एकता मंच in 12 Residency Road, 3rd Floor, Udaipur

संकल्प एकता मंच की आवश्यकता क्यो...?
जब भारतवर्ष में देश को जाति, धर्म, भाषा के आधार पर राष्ट्र को छोटे-छोटे टुकडों में बांटने की साजिश की जा रही है और देश में एक ऐसा वातावरण बनाया जा रहा है। जिसमें परस्पर वर्ग संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो रही है जो राष्ट्र के लिये घातक है और राष्ट्र के विकास के बाधक है।
ज्ञातव्य है कि इतिहास में कोई भी क्रांति रही हो उसका सूत्रपात युवा शक्ति द्वारा ही किया गया है। किसी भी आंदोलन का अग्रदूत युवा वर्ग ही रहा है।

इसी श्रृंखला में राष्ट्र की ऐसी दुर्दशा एवं वैमनस्यतापूर्ण माहौल में पुनः सामाजिक सौहार्द्र, वसुधैव कुटुम्बकम्, सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय का सुराज पूर्ण वातावरण बनाने की महती आवश्यकता समझी गयी।
इस पुनित कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने को संकल्प एकता मंच ने अपना सौभाग्य मानते हुए यह बीडा उठाया है।

इसके मंच के अंतर्गत सभी धर्म एवं जाति के लोगों ने राष्ट्र को पुनः अखण्ड स्वरूप देने एवं जगत गुरू व सोने की चिडि़या बनाने को अपना मूलमंत्र मानते हुए इसकी स्थापना में अपना योगदान देने की पहल इस मंच के माध्यम से की है।


उद्देश्य:-
लोकतंत्र की सफलता के लिये उचित नेतृत्व का होना परम आवश्यक है। हमारे देश में सर्वोच्च स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता होती है एवं जिसके माध्यम से एक सुशासन से परिपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है, स्वार्थपरकता एवं अनैतिकता तथा घृणा व भय समाप्त होकर सभ्य समाज का निर्माण होता है।
इसके लिए मंच द्वारा राजनीति, धर्म, जाति इत्यादि समस्त वैचारिक मतभेदों से ऊपर उठते हुए ऐसे लोकप्रिय, जनप्रिय, राजनेताओं, समाजसेवियों और धर्मगुरूओं का एक सशक्त नेतृत्व समाज को प्रदान करवाना ही मंच का मुल उद्देश्य है।


कार्य:-
1.समाज के असहाय, निराश्रित, प्रताडित व परित्यक्त लोगों को पुनः समाज की मुख्य धारा में जोडते हुए संबल प्रदान करना।
2.समाज में आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षित बेराजगार भटके हुए युवा वर्ग को रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध करवाना।
3.हमारे संविधान के द्वारा प्रदत मौलिक अधिकारों के विपरीत देश में हो रहे अधिकारों के हनन को रोकना।
4.हर वर्ग के युवाओं को एक ऐसा मंच देना जिससे युवा अपनी समस्या व आवश्यकता को स्वतंत्र रूप से मंच पर रखे जिसके समाधान के लिये मंच सदैव प्रयासरत रहेगा।
5.राष्ट्रीयता का प्रचार-प्रसार करते हुए भ्रष्टाचार को रोकना एवं सम्पूर्ण समाज में ऐसा भाव जाग्रत करना जिससे प्रत्येक व्यक्ति स्वहित को तिलांजली देते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरी माने।
6.सर्वसमाज की ऐसी प्रतिभाओं जिन्हे विभिन्न कारणों के कारण अपनी प्रतिज्ञा दिखाने का उचित अवसर प्राप्त नही हुआ है ऐसी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना।
7.समाज में सामाजिक एकता, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरता का वातावरण निर्मित करना।
8.आंतकवाद, अलगावाद इत्यादि वैश्विक स्तर पर व्यापत अन्तरराष्ट्रीय समस्याओं के खिलाफ समाज में जन जागरण कर आंदोलन करना।
9.नारी शक्ति पर हो रहे अत्याचारों एवं विविध कुठाराघातों के खिलाफ आंदोलन करना।
10.विदेशी कम्पनियों की सहयता के नाम पर समस्त भारतीय व्यापारी वर्ग पर होने वाले अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ योजनाओं को जागरूक करना।
11.देश में चल रही विभिन्न योजनाओं में होने वाले निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के नाम पर घटिया एवं निम्न स्तर के निर्माण कार्यो पर कार्यवाही करना।
12.विभिन्न टोल नाकों पर होने वाली अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाना।
13.समाज के सभी वर्गो को समाज रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार इत्यादि आधारभूत सुविधाओं को सरलता से जनसामान्य के लिये उपलब्ध कराना।
14.बेटी बचाओ अभियान को प्रोत्साहित कर समाज के हर वर्ग को सक्रिय रूप से जागरूक करना।

।। जय संकल्प ।।

Popular Business in udaipur By 5ndspot

© 2024 FindSpot. All rights reserved.